Sunday, July 6, 2025

मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पुलिस ने किया खुलासा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि शहर और आसपास हो रही कोटर साइकिल चोरियों को रोकने और चोरों को पकड़ने। पुलिस अधीक्षिका अंकिता शर्मा जी ने सभी टहनी में अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं, और asp सुश्री रमा पटेल तथा sdop सक्ति श्री मनीष कुंवर की इसके सतत पर्यवेक्षण की जवाबदारी दी है।इस टारटमी में सक्ति पुलिस भी लगातार चोरों की पाटासाजी में जुटी हुई थी।प्रार्थी पिताम्बर पटेल पिता फेंकूराम उम्र 33 साल साकिन जगन्नातपुरनम सक्ती का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12.04.2024 को जवाहर लाल नेहरू कालेज में मतदान जागरूकता कार्यक्रम में प्रार्थी का डयूटी लगा था प्रार्थी अपनी मोटर सायकल हिरो पैशन प्रो क्र. CG-11 AF-9837 से कार्यक्रम स्थल में कालेज ग्राउंड मैदान सक्ती में मो.सा. को खडी कर डियुटी करने चला गया था बाद डियुटी के वापस आकर देखा तो वहां पर मो.सा. नहीं था जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान संदेही 01असरफ खान पिता शरीफ खान उम्र 34 साल साकिन वार्ड नंबर 05 शास.अस्पताल के पीछे सक्ती थाना सक्ती जिला सक्ती छ.ग. से पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लेने पर 03-04 माह में भीतर 05 मो0सा0 को चोरी करना तथा चेारी किेये मो0सा0 को देवेंद्र राउत निवासी कलमी बरगढ़ उडिसा के पास बेंचना स्वीकार करते हुये चोरी करने मे प्रयुक्त चाबी पेश करने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है,पुलिस किंतराम ने ओरिसा जाकर वहां से आरेापी देवेंद्र राउत को पकड़ा और उसे पूछताछ के आधार पर 01 मो0सा0 जप्त किया गया है। 4 अन्य मोटर साइकिल जो अशरफ खान ने चोरी की है, उनकी बरामदगी का प्रयास जारी है। आरोपीगण के विरूद्ध धारा सदर का साक्ष्य सबूत पाये जाने से आज दिनांक 24.05.2024 के बजे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है उपरोक्त कार्यवाही में थाना सकती के asi रामनारायण राते, hc संजीव शर्मा, अजय कुर्रे, आरक्षक गणेश साहू, मनोज लहरे, यादराम चंद्र, एकेश्वर चंद्र, राघवेंद्र सिंह श्याम गेबल, गौर सिंह, ब्रजलाल, एचसी दिलेंद्र मनहर, आर प्रेम पटेल का विशेष योगदान रहा है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -