Wednesday, September 17, 2025

थाना प्रभारी पामगढ़ मनोहर सिन्हा ने पामगढ़ क्षेत्र के सबरिया समाज के लोगों के बीच पहुंचकर चौपाल लगाकर किया जनसंवाद।

पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) द्वारा सोशल पुलिसिंग के तहत जिले के सबरिया समुदाय के लोगों को हुनरमंद बनाने के लिए सख्त प्रयास किया जा रहा है, और उन्हें विशेष ट्रेनिंग भी कराई जा रही है ताकि वे आर्थिक रूप से सम्बल हो सके। इसी क्रम में सबरिया समाज के महिलाओं को बिहान ग्रुप में भी जोड़ा जा चुका है।

⏩ इसी क्रम में आज दिनांक 31.08.2025 को थाना प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिन्हा स्वयं पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम कमरीद सबरिया डेरा पहुंचे जहां जन चौपाल लगाकर जन संवाद किया गया। जिसमें लोगो के सभी शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए समाधान का आश्वासन दिया और कुछ समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी पामगढ़ ने लोगो से आग्रह किया कि अवैध शराब नहीं बनाने, न ही किसी प्रकार का अवैध शराब बिक्री नहीं करने, शराब बनाने या अवैध गतिविधि की जानकारी मिलती है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि जनता की भागीदारी से ही अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है। चौपाल के आयोजन से लोगों में सकारात्मक माहौल देखने को मिला और लोगों ने पुलिस प्रशासन के इस पहल की सराहना की।

जांजगीर चांपा पुलिस की अपील

* अवैध शराब की बिक्री एक गंभीर अपराध है जिससे अक्सर त्रासदी होती है. समाज के जिम्मेदार सदस्य के रूप में, इस तरह के अपराधों को रोकने में पुलिस का सहयोग करें।
* यदि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री और निर्माण के बारे में जानकारी होती हैं तो पुलिस को सूचित करे।

⏩ उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के सबरिया समुदाय के गणमान्य नागरिक सहित लगभग 100 लोग उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -