Thursday, January 29, 2026

कोरबा में अवैध पार्किंग पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, 50 वाहनों पर चालानी कार्रवाई, ₹15,000 समन शुल्क वसूला

कोरबा। शहर में अवैध पार्किंग की बढ़ती समस्या पर कोरबा पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए टी.पी. नगर एवं रताखार क्षेत्र में “नो पार्किंग” स्थलों पर खड़े 50 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की है। इस अभियान के दौरान पुलिस ने कुल ₹15,000 समन शुल्क वसूला।

कोरबा पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि इन इलाकों में लोग नियमों की अनदेखी करते हुए वाहन “नो पार्किंग” क्षेत्र में खड़ा कर रहे हैं, जिससे यातायात बाधित हो रहा था और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यातायात पुलिस ने दो दिन पूर्व से अभियान की शुरुआत की, जो अब भी जारी है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -