Friday, October 24, 2025

CG NEWS : महिला तस्कर से संपर्क में था पुलिसकर्मी, एसपी ने लिया एक्शन

बिलासपुर : जिले के पुलिस कप्तान एक्शन मोड पर आ गए हैं। नशीली इंजेक्शन बेचने वाली युवती से बातचीत के रिकार्ड मिलने के बाद सिविल लाइन के आरक्षक को केंदा थाना भेजा गया है। वहीं तखतपुर में ऑडियो वायरल मामले में संलिप्तता की आशंका पर दो आरक्षकों को लाइन अटैच किया गया है।

थानों में पदस्थ आरक्षकों की अपराधियों के बीच सांठगांठ पर एसपी रजनेश बेहद सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। हाल ही में सिरगिट्टी थाने से रुपए लेनदेन के वायरल ऑडियो पर एसपी ने आरक्षक सज्जू अली और केशव मार्को को लाइन अटैच किया। साथ ही सभी थानों की सिविल टीम भी भंग कर दी। सिविल लाइन से केंदा भेजे गए आरक्षक देवेंद्र दुबे भी पहले सिविल टीम का हिस्सा था।

एसपी ने तखतपुर थाने के दो आरक्षक रवि श्रीवास और सुरजीत जयश्री को भी लाइन अटैच किया है। आरक्षकों को अचानक लाइन अटैच करने के बाद तरह-तरह के चर्चाएं हो रही हैं। कोई मोनू शर्मा और कोचियों के बीच हुई बातचीत के ऑडियो वायरल होने, तो कोई अपराधियों से मिलीभगत की बात कह रहा है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -