Monday, December 29, 2025

Political controversy: राजनीति गरमाई: तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर तीखा हमला, बिहार विकास पर सवाल

Political controversy पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाषण शैली पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तीखा हमला बोला है। तेजस्वी ने प्रधानमंत्री पर न केवल बिहार का अपमान करने, बल्कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सहयोगियों के साथ दबाव की राजनीति करने का भी आरोप लगाया है।

कोरबा राज्योत्सव में नेताओं के कटआउट को पशु ट्रॉली से ले जाने का मामला, आयुक्त ने मांगा 48 घंटे में जवाब

पीएम मोदी की भाषण शैली पर तेजस्वी की आपत्ति

तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री की भाषण शैली पर गहरी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि आज तक किसी भी प्रधानमंत्री ने इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं किया जैसा कि नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। तेजस्वी ने विशेषकर उस हिस्से पर नाराजगी जताई, जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा था कि “कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर तेजस्वी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया गया”।

कोरबा ब्लॉक के ग्राम चूइयां एवं इमलीछापर में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने उपभोक्ता जागरूकता शिविर का किया आयोजन

एनडीए सहयोगियों के साथ व्यवहार पर उठाए सवाल

तेजस्वी ने एनडीए सहयोगियों के साथ प्रधानमंत्री के व्यवहार पर भी सवाल उठाए। उनका कहना है कि भाजपा नीतीश कुमार का सिर्फ राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि महागठबंधन में सभी दलों की सहमति से निर्णय लिए जाते हैं, चाहे वह सीटों का बंटवारा हो या महागठबंधन का गठन।

महागठबंधन की सरकार बनने की संभावना

तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि अगली सरकार महागठबंधन की बनेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि महागठबंधन में सभी दलों की राय का सम्मान किया जाता है और बिहार के लोगों को विकास और सम्मान के साथ शासन मिलेगा, न कि सिर्फ राशन और अपमान।

 नीतीश कुमार के ‘उपयोग’ का दावा

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर अपने सहयोगी नीतीश कुमार का केवल इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता भाजपा की इस रणनीति को समझती है।तेजस्वी ने आत्मविश्वास व्यक्त किया कि विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनेगी और युवाओं को रोजगार और राज्य को विकास का मौका मिलेगा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -