Friday, February 21, 2025

केरल में लगाए गए इजराइल हमलों में मारे गए हमास के लीडर्स के पोस्टर, मामले ने अब पकड़ा तूल

- Advertisement -

पालक्काड: केरल के पालक्काड के हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आ रही है। यहां एक मुस्लिम धार्मिक कार्यक्रम में हमास के कई बड़े लीडर्स के पोस्टर और बैनर लोगों के हाथों में नजर आए। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग पोस्टर लिए नजर आ रहे हैं। इस मामले ने अब जबरदस्त तूल पकड़ लिया है और अब बीजेपी भी इसे लेकर सरकार पर हावी होती नजर आ रही है।

मुस्लिम धार्मिक कार्यक्रम में लगाए गए पोस्टर

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को पालक्काड के प्रसिद्ध मुस्लिम पीर त्रिथला की मजार पर उर्स का कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस दौरान सजे-धजे हाथियों पर सवार कुछ युवकों ने हमास लीडर इस्माइल हानिया और याहिया सिनवर के पोस्टर दिखाए, इस विवाद के सामने आने के बाद BJP और अन्य हिन्दू संघटनों ने आरोप लगाया है कि केरल में खुलेआम रेडिकलाइजेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है। जानकारी दे दें कि इजराइल ने इन दोनों हमास लीडर्स इस्माइल हानिया और याहिया सिनवर को अलग-अलग ऑपरेशन के दौरान मौत के घाट उतार दिया था।

पहले भी हो चुका ये काम

गौरतलब है कि इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जंग के दौरान साल 2023 के अंत में केरल में इजराइल के खिलाफ आयोजित एक कार्यक्रम को हमास के एक नेता ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संबोधित किया था। हालांकि इस विवाद के सामने आने के बाद अब तक पुलिस की ओर से कोई भी मामला दर्ज नहीं किया गया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -