Sunday, December 22, 2024

निजी क्लीनिक संचालक ने ऑन ड्यूटी डॉक्टर से की बदसलूकी, गिरफ्तारी की मांग को लेकर डॉक्टर हो रहे लामबंद

- Advertisement -

गरियाबंद : फिंगेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीती रात ऑन ड्यूटी डॉक्टर के साथ गाली-गलौच और हाथापाई का मामला सामने आया है. डॉक्टर विपिन लहरे, जिन्होंने जहर सेवन करने वाले मरीज का प्रारंभिक इलाज किया और उसे रेफर किया. इस बात को लेकर फिंगेश्वर में निजी क्लीनिक संचालक हरीश हरित ने पहले डॉक्टर से बहस की और फिर उन्हें गालियां दी. डॉक्टर से हाथापाई करने की भी कोशिश की गई.

घटना के बाद पीड़ित डॉक्टर विपिन लहरे ने फिंगेश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई. डॉक्टर ने संचालक हरीश हरित की करतूत का वीडियो भी पुलिस को सौंपा है.

मामले में फिंगेश्वर थाना प्रभारी पवन वर्मा ने बताया कि आरोपी हरीश हरित के खिलाफ बीएनएस 296 और चिकित्सक प्रिवेंशन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. इस घटना के बाद चिकित्सकों में आक्रोश है. गिरफ्तारी की मांग को लेकर डॉक्टर भी लामबद्ध हो रहे हैं.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -