कोरबा, स्व बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय संबंध इंदिरा गांधी चिकित्सालय में विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता अभियान के तहत नर्सिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा डॉ उपासना सिन्हा के मार्गदर्शन में रंगोली और पोस्टर के द्वारा लोगो को जागरूक किया गया , मेडिकल कॉलेज डीन डॉ केके सहारे और संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक डॉ गोपाल कंवर, द्वारा आम जनता को संबोधित करते हुए कैंसर के प्रति जागरूक रहने को कहा साथ ही कोई असामान्य वव्यहार या कोई शरीर पर सूजन उसका तत्काल चिकित्सक को दिखाए जाने की की बात कही गई है,
कैंसर के मुख्य कारण धूम्रपान, सराब सेवन और गुटका तंबाकू है जिसका परहेज करते हुए पौष्टिक खाना खाने हेतु आम मरीजों को बताया जिससे कैंसर से बचा जा सके है,
इस दौरान स्व बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय संबंध इंदिरा गांधी चिकित्सालय के डॉक्टर और स्टाफ उपस्थित रहे।