प्रांतीय गोर्खाली समाज छत्तीसगढ़ के द्वारा दिनांक 27 अप्रैल 2024 को आम सभा बुलाई गई थी!सभा में श्री नरेन्द्र गुरुंग को ब्लाक अध्यक्ष कोरबा, श्री चित्र बहादुर थामी को ब्लाक अध्यक्ष बालको और श्रीमती माया थापा को ब्लाक अध्यक्ष बांकीमोगरा मनोनीत किया गया था!जो नव नियुक्त ब्लाक अध्यक्षों को प्रांतीय गोर्खाली समाज छत्तीसगढ़ द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपकर बधाई व शुभकामनाएं दी गई है!इन ब्लाक अध्यक्षों से समाज के उत्थान व विकास के लिए बेहतर कार्य की अपेक्षा की गई है!