आज दिनांक 28/1/2024 को प्रांतीय गोर्खाली समाज छत्तीसग ढ़ के द्वारा कोरबा जिला में स्थित सतरेंगा
में सामाजिक मिलन व वनभोज का कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित किया गया
महिलाओं की कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रीमती शन्नू सिंह, द्वितीय स्थान अन्नु कश्यप एवं तृतीय स्थान श्रीमती निर्मला सोनी को पुरस्कृत किया गया! इसी क्रम में बच्चों की कुर्सी दौड़ में प्रथम लतिका कश्यप, द्वितीय रिवान्स वस्ताकोटी और तृतीय स्थान अमन सुब्बा को सतरिंगा पिकनिक स्पॉट पर ही समाज की आजीवन सदस्य श्रीमती माया थापा के हाथ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया! आगे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गोर्खाली नृत्य व गायन का कार्यक्रम किया गया!जिसे सतरिंगा में आये अन्य समाज और पयर्टन में आये लोगों ने गोर्खाली समाज के सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने भीड़ लग गई और बहुत ही प्रशंसा भी किया! प्रांतीय गोर्खाली समाज के इस सामाजिक मिलन व वनभोज में आजीवन सदस्य श्रीमती माया थापा, आजीवन सदस्य श्री नारायण श्रेष्ठ, आजीवन सदस्य श्रीमती डाली थापा, आजीवन सदस्य श्री नरेन्द्र गुरूंग, आजीवन सदस्य श्रीमती भारती गुरुंग, मनीष सुब्बा,सी.बी.थामी, श्रीमती सत्या रसैली, प्रांतीय अध्यक्ष के.बी.गौतम, उपाध्यक्ष कमल बहादुर सोनी, प्रांतीय सचिव डी.बी.सुब्बा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्रीमती निर्मला सोनी, कोरबा जिलाध्यक्ष शंकर पुरी, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती नीलु सुब्बा, श्रीमती शशी थामी, सदस्य भीम सोनी, गोपाल बहादुर, श्रीमती कमला सोनी, श्रीमती साधना सिंह, श्रीमती कमल चौधरी, श्रीमती रेखा परिहार, श्रीमती चन्द्रवती सोनी, सुरेन्द्र थापा, शंकर गुरुंग, राज बहादुर गुरुंग, श्रीमती लक्ष्मी राय, श्रीमती रीता वस्ताकोटी, गोपाल बहादुर कुंवर, रेवत राई,राम बहादुर वस्ताकोटी, प्रकाश क्षेत्री,बीर बहादुर थापा, तिल बहादुर थापा, घनश्याम क्षेत्री, राजेश थापा, श्रीमती ऊन कुमारी श्रेष्ठ, राजा थापा, तिल बहादुर थापा,रानु थापा, श्रीमती उमा देवी शर्मा, श्रीमती उर्मिला क्षेत्री सहित कुल 180 सदस्य इस सामाजिक मिलन व वनभोज में शामिल हुए! समस्त कार्यक्रम का संचालन सचिव श्री डी.बी.सुब्बा एवं श्री चित्र बहादुर थामी ने किया और आजीवन सदस्य श्रीमती माया थापा ने अभार व्यक्त किया!
- Advertisement -
- Advertisement -