छत्तीसगढ़ में सनातन धर्म में वापसी का अभियान चला। बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सामने तमाम लोगों के पैर धोए गए। अब सनातन धर्म में लौटने वालों का कहना है कि वे पुरखों के जमाने से हिंदू हैं। उन्हें तो पंडित जी के दर्शन के नाम पर बुलाया गया था।
दरअसल, रायपुर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री हनुमान कथा कर रहे थे। इसका शनिवार को आखिरी दिन था। इसी दिन भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह के नेतृत्व में घर वापसी अभियान चला। आयोजकों का दावा है कि उन्होंने करीब 1 हजार दैनिक भास्कर ने हिंदू धर्म में वापसी करने वालों से बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें लाने वालों ने मंच पर बुलाया गया। जैसे ही वे मंच पर पहुंचे, वैसे ही राजा भैया (प्रबल प्रताप सिंह जूदेव) उनके पैर धोने लगे। उनके गले में गमछा पहनाया
‘बाप, पुरखों के समय से हम हिंदू हैं’
सरगुजा के देवगढ़ से पहुंचे बंधनराम ने बताया कि वे गणतिकोना के रहने वाले हैं। उन्हें गाड़ी में देवगढ़ लाया गया और फिर बस से रायपुर। यहां राजा भैया ने पैर धुलवाए और हिंदू धर्म में वापसी की बात कही। बंधनराम कहते हैं, हम तो बाप के समय से हिंदू हैं। ईसाई धर्म को नहीं मानते हैं।
या और मंच से उतरने के लिए कह दिया गया।लोगों की सनातन धर्म में वापसी कराई है।