Friday, October 24, 2025

आकृति महिला समिति सेंट्रल वर्कशॉप सेंट्रल स्टोर कोरबा द्वारा सार्वजनिक प्याऊ घर का उद्घाटन

परम आदरणीया श्रीमती शशि दुहन भाभी जी श्रद्धा महिला मंडल, एसईसीएल बिलासपुर के प्रेरणादायी सामाजिक कार्यों से प्रभावित होकर आकृति महिला समिति, शाखा कोरबा (सेंट्रल वर्कशॉप एवं सेंट्रल स्टोर) द्वारा सार्वजनिक प्याऊ घर का दिनांक 12 अप्रैल 2025 को वालीबॉल ग्राउंड, मानिकपुर के सामने राहगीरों के लिए पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु शुभारंभ किया गया।

उद्घाटन अवसर पर राहगीरों के लिए भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए गुड़, चना, तरबूज, खीरा, अंगूर, शीतल जल एवं शरबत की व्यवस्था की गई। साथ ही बेजुबान जानवरों एवं पशु पंछी के लिए भी पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित की गई है।

समिति द्वारा दो जगहों वालीबॉल ग्राउंड एवं रविशंकर रोड एसबीएस कॉलोनी पर सार्वजनिक प्याऊ का नियमित संचालन इस क्षेत्र से गुजरने वाले यात्रियों, जैसे मानिकपुर और रेलवे स्टेशन जाने वालों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।

इस आयोजन में आकृति महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती धनलक्ष्मी सूर्यवंशी, सचिव सीमा राव, कोषाध्यक्ष तृप्ति नागराले तथा सदस्या – श्रद्धा गुप्ता, रश्मि टंडन, निषाद परवीन, अंजू पांडे सुनीता जैन और अर्चना दुबे आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -