Wednesday, September 17, 2025

छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत पामगढ़ जनपद में जन चौपाल का आयोजन

जांजगीर-चांपा 31 अगस्त 2025/ छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत आज जनपद पंचायत पामगढ़ के ग्राम पंचायत कोसा एवं कोनार में जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राहियों को योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई एवं समय सीमा में आवास पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया गया। कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल कुमार रावटे के मार्गदर्शन में जिले में सतत रूप से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। अधिकारियों को निरंतर मॉनिटरिंग करने तथा हितग्राहियों को जागरूक एवं प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं।
जन चौपाल के दौरान निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया गया। अपूर्ण आवास वाले हितग्राहियों को 20 अक्टूबर तक आवास पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया गया, वहीं प्रथम किश्त प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को शीघ्र ही आवास निर्माण प्रारंभ कर समय पर पूर्ण करने कहा गया। इसके साथ ही हितग्राहियों द्वारा आवास निर्माण में आ रही समस्याओं का समाधान भी मौके पर किया गया, ताकि सभी पात्र परिवार शीघ्र अपने पक्के मकान के सपने को पूरा कर सकें।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -