अलग अलग जगहों से अवैध शराब बिक्री करने वाले 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार थाना अकलतरा/ चौकी नैला पुलिस की त्वरित कार्यवाही

0
3

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में थाना अकलतरा/चौकी नैला पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर DSP कविता ठाकुर एवं SDOP प्रदीप कुमार सोरी के नेतृत्व में रेड कार्यवाही किया गया जिसमें थाना अकलतरा क्षेत्र में आरोपी जयकुमार निर्मलकर उम्र 25 साल निवासी पोड़ीदलहा थाना अकलतरा के कब्जे 08 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं आरोपी एन कुमार सूर्यवंशी उम्र 37 साल निवासी वार्ड न. 19 नायकटांड अकलतरा के कब्जे से 07 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं चौकी नैला क्षेत्र में आरोपी दीपक कुमार सूर्यवंशी उम्र 35 साल निवासी पुरानी बस्ती नैला के कब्जे से 40 पाव देशी प्लेन शराब/अंग्रेजी शराब बरामद किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 18.04.25 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

⏩ उपरोक्त कार्यवाही मे थाना अकलतरा से निरी. मणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी अकलतरा, प्रधान आरक्षक अवधेश तिवारी, महिला आरक्षक राजकुमारी मार्को एवं चौकी नैला उप निरीक्षक राकेश कुमार सूर्यवंशी चौकी प्रभारी नैला एवं नैला स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।