पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में थाना पामगढ़ पुलिस आरोपी सोहित कुमार वर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी पेण्डरी थाना पामगढ़ को मोटर सायकल से परिवहन करते अवैध रूप से 40 पाव देशी प्लेन शराब एवं आरोपी त्रिलोचन वर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम पेण्डरी थाना पामगढ़ के कब्जे से 34 पाव देशी प्लेन शराब थाना बम्हनीडीह पुलिस द्वारा आरोपी गणेश लाल सूर्यवंशी उम्र 34 साल निवासी चोरिया थाना सारागांव को सोठी नाला के पास मोटर सायकल में परिवहन करते पकड़ा जिसके कब्जे से 10.500 ml कच्ची महुआ शराब बरामद किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध अलग अलग अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विधिवत विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना पामगढ़ से उपनिरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, स.उ.नि. रामदुलार साहू, प्रधान आर. रामलाल मार्कण्डे, आर. महेन्द्र राज, राघवेन्द्र कुमार, उमेश दिवाकर, सै. चंद्रशेखर प्रधान, म.आर. सविता पटेल एवं थाना बम्हनीडीह से उप निरीक्षक भवानी सिंह, सउनि. नीलमणी कुसुम प्र.आर. मिलन राठौर, आरक्षक सचेन्द्र साहू, शैलेन्द्र राठौर,जयराम बिंझवार, अमीर सिंह पैकरा का सराहनीय योगदान रहा।