Monday, July 7, 2025

जन्माष्टमी पर 100 करोड़ के गहनों से सजे राधा-कृष्ण: सिंधियाकालीन में गोपाल मंदिर की हुई थी स्थापना, 24 घंटे भव्य रूप में देंगे दर्शन

,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर के प्रसिद्ध गोपाल मंदिर पूरी सजावट के साथ जन्माष्टमी पर्व के लिए तैयार है. जन्माष्टमी का त्योहार गोपाल मंदिर के लिए खास होता है. गोपाल मंदिर पर जन्माष्टमी के मौके पर राधा कृष्ण को 100 करोड़ से ज्यादा कीमत के हीरे जवाहरात के गहने पहनाए जाते हैं. इस मौके पर मंदिर चौबीस घंटे लगातार खुला रहता है. इस मंदिर की प्रसिद्धि दूर दूर तक है. जन्माष्टमी पर 100 करोड़ गहनों से सजे राधाकृष्ण को देखने के लिए साल भर लोगों को जन्माष्टमी का इंतजार रहता है.गोपाल मंदिर की स्थापना 1921 में ग्वालियर रियासत के तत्कालीन शासक माधवराव सिंधिया प्रथम ने करवाई थी. सिंधिया राजाओं ने भगवान राधा-कृष्ण् की पूजा के लिए चांदी के बर्तन बनवाए थे. साथ ही भगवान के श्रृंगार के लिए रत्तन जड़ित सोने के आभूषण बनवाए थे. मंदिर में भगवान राधा कृष्ण की अदभुत प्रतिमाएं हैं. वैसे तो इस मंदिर में सालभर भक्तों का तांता लगा रहता है, लेकिन जन्माष्टमी के पर्व का भक्तों को सालभर इंतज़ार रहता है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -