Thursday, October 23, 2025

वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी के यहां भी हुई छापेमारी

सुकमा : जिले में एंटी करप्शन ब्यूरों (एसीबी) और आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्लयू) का छापामार कार्रवाई दुसरे दिन भी जारी रहा। करीब आधा दर्जन से ज्यादा वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के यहां छापे की कार्रवाई दिनभर चली। ये कार्रवाई तेंदुपत्ता बोनस वितरण मामले को लेकर हुई। वहीं सभी प्रबंधकों को आज सुकमा बुलाया गया जहां एसीबी और ईओडब्लयू की टीम पूछताछ करेगी।

शुक्रवार सुबह 6 बजे जिला मुख्यालय स्थित बंकीम सरकार जो केरलापाल प्रबंधक के घर एसीबी और ईओडब्लयू की टीम पहुंची थी। उसके बाद जिला मुख्यालय में दो जगह, कोंटा में तीन जगह और दोरनापाल में तीन व गादीरास में एक जगह टीम पहुंची।

दिनभर कागज और घर की तलाशी ली गई। हालांकि इन घरों में क्या मिला उसका खुलासा नहीं किया गया। लेकिन सुत्रों की माने तो प्रबंधकों के घरो से कई संपति के कागज और तेंदुपत्ता बोनस वितरण की राषि को लेकर जानकारी मिली है। ज्ञात हो कि एक दिन पहले जिले में 12 जगहों पर छापामार कार्रवाई की गई थी जिसमें पूर्व विधायक मनीष कंुजाम के घर में भी छापा मारा गया था।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -