Raigarh Road Accident , रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बुधवार और गुरुवार को हुए अलग-अलग सड़क हादसों और दुर्घटनाओं में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इन घटनाओं से जिले में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही संबंधित थाना क्षेत्रों की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
अज्ञात वाहन ने युवक को कुचला, मौके पर मौत
पहला मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। तमनार क्षेत्र के ग्राम कसडोल निवासी समीर साहू (22 वर्ष) बुधवार को किसी निजी काम से रायगढ़ आया हुआ था। काम निपटाने के बाद वह शाम करीब 7:30 बजे अपनी बाइक से वापस गांव लौट रहा था। इसी दौरान लाखा क्षेत्र के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि समीर सड़क पर गिर पड़ा और वाहन उसे कुचलते हुए फरार हो गया। हा
JCB की चपेट में आया ग्रामीण, इलाज के दौरान तोड़ा दम
दूसरी घटना जिले के ग्रामीण क्षेत्र की है, जहां सड़क किनारे काम कर रहे एक ग्रामीण को JCB वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने JCB चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ट्रैक्टर के पहियों के नीचे आई बालिका
तीसरी दर्दनाक घटना में एक मासूम बालिका की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, गांव में सड़क पर खेल रही बालिका अचानक ट्रैक्टर के सामने आ गई और चालक उसे देख नहीं पाया। ट्रैक्टर के पहियों के नीचे आने से बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक का माहौल है।



