Sunday, July 6, 2025

छत्तीसगढ़ में हुई बारिश, कई राज्यों के मौसम का भी जानिए हाल

रायपुर/दिल्ली : उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड से राहत मिल चुकी है. हालांकि देश का मौसम फिर से करवट लेगा. मौसम विभाग का कहना है कि आज 12 फरवरी से देश के कई राज्यों में बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.  वही बीती रात छग के कई जिलों में बारिश हुई.

देश की राजधानी दिल्ली में दिन में धूप तो निकलेगी, लेकिन सुबह के समय धुंध छाई हुई रहेगी. मौसम विभाग की मानें तो 14 फरवरी को दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार, 12 से 13 फरवरी के बीच पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में हल्की बारिश संभव है. वहीं 12 से 14 फरवरी के बीच दक्षिणी उत्तर प्रदेश, दक्षिणी बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश के आसार है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -