Raipur Crime , रायपुर। राजधानी के आज़ाद चौक थाना क्षेत्र स्थित मेट्रो बार में 21 दिसंबर 2025 की रात एक सनसनीखेज और क्रूर वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी ही गर्लफ्रेंड पर शराब की बोतल से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी। इस खौफनाक घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई स्तब्ध है।
बिलासपुर रेल मंडल में तकनीकी कार्य, मेमू ट्रेन का संचालन स्थगित
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान गीता नगर निवासी वेदिका सागर के रूप में हुई है। वहीं आरोपी युवक का नाम टी. सुनील राव उर्फ शीनू (28 वर्ष) बताया जा रहा है। दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे और वे अक्सर एक-दूसरे से मिलते-जुलते रहते थे।
बार के अंदर हुआ खूनी खेल
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वेदिका और शीनू मेट्रो बार में साथ बैठे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि शीनू ने आपा खो दिया और पास पड़ी शराब की बोतल से वेदिका के सिर पर जोरदार वार कर दिया। बोतल लगते ही वेदिका लहूलुहान होकर चीखने लगी। बताया जा रहा है कि इसके बाद भी आरोपी नहीं रुका। उसने वेदिका के बाल खींचे, उसे जमीन पर पटक दिया और बेरहमी से पीटता रहा। बार में मौजूद लोग कुछ पल के लिए सन्न रह गए। किसी ने बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं जुटाई।
गले लगाकर रोया, फिर हुआ फरार
घटना का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह रहा कि बेरहमी से पिटाई करने के बाद आरोपी युवक कुछ देर तक वेदिका को गले लगाकर रोता रहा। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल वेदिका को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
लाइव वीडियो से मचा हड़कंप
घटना का लाइव वीडियो सामने आने के बाद शहर में हड़कंप मच गया है। वीडियो में आरोपी की हैवानियत साफ दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस पर कड़ी कार्रवाई का दबाव बढ़ गया।



