Saturday, November 29, 2025

Raipur Drugs Supply : फार्महाउस पार्टी कल्चर ने बढ़ाया सूखा नशा, युवा तेजी से हो रहे शिकार

Raipur Drugs Supply : रायपुर, 23 नवंबर 2025। राजधानी रायपुर में ड्रग्स का अवैध नेटवर्क लगातार फैल रहा है। होटलों, क्लबों और फार्महाउसों में होने वाली नाइट पार्टियों में युवक-युवतियों को खुलेआम नशीले पदार्थ परोसे जा रहे हैं। टेबल पर सफेद पाउडर, कैश रोलिंग पेपर, प्लास्टिक कार्ड और सूखे नशे का खुला इस्तेमाल अब आम होता जा रहा है। लाखों की बुकिंग वाली इन पार्टियों में न सिर्फ ड्रग्स बेचे जा रहे हैं, बल्कि एक्साइज़ टैक्स चोरी, नकली शराब, कंटेनर में विदेशी शराब की अवैध बिक्री और सरकारी नियमों का खुला उल्लंघन सामने आ रहा है।

विकासखंड स्तरीय बस्तर ओलंपिक 2025 के अंतर्गत बिलौरी हाईस्कूल खेल मैदान में आयोजित

क्लब–फार्महाउस को मिली छूट बनी खतरा

रायपुर में कई क्लब और फार्महाउस तय समय सीमा के बाद भी रात 2–2:30 बजे तक खुले रहते हैं। प्रशासन की ओर से दी गई समय-सीमा को ताक पर रखकर ये स्थान

  • ड्रग्स

  • सूखा नशा

  • टैबलेट नशा

  • शराब

  • लड़कियों की सप्लाई

  • और क्रिकेट सट्टा

सब कुछ एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराते हैं।

टेबल बुकिंग में हो रही करोड़ों की टैक्स चोरी

क्लब और फार्महाउस मालिक हजारों–लाखों रुपए में टेबल बुकिंग करते हैं।लेकिन इस पर एंट्री फीस या आबकारी टैक्स नहीं दिया जाता, जिससे सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है।

एंट्री फीस पर टैक्स चोरी गैर-जमानती अपराध है, लेकिन

  • क्लब मालिक

  • इवेंट ऑर्गेनाइज़र

  • और शराब तस्कर

कार्रवाई के बाद आसानी से जमानत पर छूट जाते हैं क्योंकि अदालत का रुख इन मामलों में लचीला बताया जा रहा है।

ड्रग्स डिलीवरी का नया माध्यम: सेल्फ-ड्राइव कारें

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रायपुर में ड्रग्स सप्लाई के लिए सेल्फ-ड्राइव कारों का व्यापक उपयोग किया जा रहा है। इन गाड़ियों में नशा सप्लाई करने वाले युवक आसानी से पुलिस जांच से बच निकलते हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -