Tuesday, December 30, 2025

Raipur Kalinga University Accident : विवाद के बाद हादसे की आशंका, पुलिस आत्महत्या, दुर्घटना और साजिश तीनों एंगल से कर रही जांच

Raipur Kalinga University Accident , रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित कलिंगा यूनिवर्सिटी में सोमवार को एक दर्दनाक और सनसनीखेज घटना सामने आई है। यूनिवर्सिटी की इमारत से गिरकर नाइजीरिया मूल के एक छात्र की मौत हो गई। इस घटना से पूरे विश्वविद्यालय परिसर में शोक और तनाव का माहौल बन गया है। सूचना मिलते ही मंदिर हसौद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

CG News : नए साल से पहले रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बैजनाथपारा से मोवा तक एक साथ छापे, दर्जनों संदिग्ध हिरासत में

मृतक छात्र की पहचान नाइजीरियाई नागरिक सैम के रूप में हुई है, जो मंदिर हसौद स्थित कलिंगा यूनिवर्सिटी में एमबीए सेकेंड ईयर का छात्र था। पुलिस के अनुसार, छात्र का शव यूनिवर्सिटी परिसर में इमारत के नीचे संदिग्ध हालत में मिला, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई।

घटना से पहले विवाद की जानकारी

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, 22 दिसंबर को यूनिवर्सिटी परिसर में सैम का एक विदेशी मूल की छात्रा से विवाद हुआ था। आरोप है कि सैम छात्रा के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ कर रहा था। इसी दौरान छात्रा का बॉयफ्रेंड वहां पहुंच गया और दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद के बाद क्या हुआ, इसको लेकर पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

गिरने की वजह पर सस्पेंस

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छात्र गलती से इमारत से गिरा, धक्का दिया गया, या फिर किसी अन्य परिस्थिति में हादसा हुआ। पुलिस इसे दुर्घटना, आत्महत्या और आपराधिक घटना—तीनों एंगल से जांच कर रही है। घटनास्थल से मिले साक्ष्यों को सुरक्षित कर लिया गया है।

पुलिस और फॉरेंसिक जांच

घटना की सूचना मिलते ही मंदिर हसौद थाना पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। इमारत के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही, मृतक छात्र के दोस्तों, सहपाठियों और यूनिवर्सिटी स्टाफ से पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना से पहले की स्थिति स्पष्ट हो सके।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -