Monday, October 13, 2025

Raipur Science College :कॉलेज प्रशासन ने कहा— सुरक्षा व्यवस्था होगी और कड़ी

रायपुर: राजधानी रायपुर में रविवार देर रात साइंस कॉलेज के हॉस्टल में बाहरी युवकों ने जमकर गुंडई और तोड़फोड़ की। आरोप है कि ये युवक बिना अनुमति हॉस्टल में घुसे और कई छात्रों से मारपीट की। अचानक हुई इस वारदात से हॉस्टल में अफरा-तफरी मच गई।

CGPSC Recruitment: छत्तीसगढ़ में 55 अधीक्षक पदों पर निकली भर्ती, अभी करें आवेदन

 आधी रात छात्रों ने किया थाने का घेराव

घटना के बाद गुस्साए छात्र सरस्वती नगर थाना पहुंच गए और देर रात थाने का घेराव किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि बाहरी युवकों द्वारा लगातार हॉस्टल में उत्पात मचाया जा रहा है, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही। उन्होंने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।

 पुलिस ने शुरू की जांच

सूचना मिलते ही सरस्वती नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही सभी बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

कॉलेज प्रशासन भी हरकत में

घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की है। हॉस्टल परिसर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर सख्त पाबंदी लगाने और रात में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

 छात्रों ने जताई नाराजगी

छात्रों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़ा प्रदर्शन करेंगे। फिलहाल पुलिस ने छात्रों को शांत रहने और सहयोग करने की अपील की है l

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -