Sunday, October 26, 2025

रायपुर दक्षिण उपचुनाव, दूसरे राउंड के मतों की गिनती पूरी

रायपुर : रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के दूसरे राउंड के मतों की गिनती पूरी हो गई है। रायपुर के सेजबहार स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में काउंटिंग हो रही है। 19 राउंड में यहां वोटों की गिनती होनी है। दोपहर 2 बजे तक रिजल्ट की तस्वीर साफ हो सकती है। यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी के सुनील सोनी और कांग्रेस के आकाश शर्मा के बीच है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई, इसके बाद EVM के मतों की गणना हो रही है।

भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे ने कहा कि दक्षिण विधानसभा में सुनील सोनी इतिहास रचेंगे। कांग्रेस के मिठाइयों के ऑर्डर को लेकर कहा कि पिछले बार भी कांग्रेसियों ने मिठाइयां ऑर्डर की थी, लेकिन जश्न भाजपा कार्यालय में मनाया गया था।

बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी को 7651 मत किए प्राप्त

कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने 4245 मत प्राप्त किए

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -