Monday, July 7, 2025

पुंछ में मृतकों के परिवार से मिले राजनाथ सिंह:सेना से कहा- हमें आतंकवादियों को खत्म करना है; लोगों का दिल जीतना भी आपकी जिम्मेदारी

पुंछ में तीन लोगों के शव बरामद हुए थे। रक्षा मंत्री ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की है।जम्मू-कश्मीर के राजौरी में गुरुवार (21 दिसंबर) को आतंकवादियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया। इस हमले में 4 जवान शहीद हो गए थे। सेना ने पूछताछ के लिए पुंछ इलाके के 8 स्थानीय लोगों की कस्टडी में लिया था। इनमें से तीन लाश मिली थी। इसके बाद से घाटी में तनाव फैला है।

आज (27 दिसंबर) को केंद्रीय राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा हालात का जायजा लेने के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने उन परिवारों से भी मुलाकात की जिनके सदस्यों के शव मिले थे।

सेना से मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि सेना को ऐसी कोई गलती नहीं करनी चाहिए जिससे किसी भारतीय नागरिक को ठेस पहुंचे।

राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि आप (सेना) देश के रक्षक हैं, लेकिन मैं आपसे अनुरोध करना चाहता हूं कि देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के अलावा, लोगों का दिल जीतने की भी आपकी जिम्मेदारी है।

रक्षा मंत्री ने सेना से बातचीत भी की है। साथ ही कहा कि प्रत्येक सैनिक प्रत्येक भारत के परिवार के सदस्य की तरह है और हर भारतीय ऐसा महसूस करता है।
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -