नई दिल्ली: बीजेपी ने राज्यसभा की 56 सीटों के लिए अब तक करीब 29 उम्मीदारों के नामों का ऐलान कर दिया है. खास बात यह है कि पार्टी ने अपने 7 केंद्रीय मंत्रियों के टिकट इस बार काट दिए हैं. बीजेपी की राज्यसभा लिस्ट में इन केंद्रीय मंत्रियों को जगह नहीं मिली है. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी इन मंत्रियों को लोकसभा चुनाव लड़वा सकती है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव और एल मुरुगन, ये वो चार चेहरे हैं, जिनको दोबारा राज्यसभा भेजने का फैसला पार्टी ने लिया है.
राज्यसभा चुनाव: BJP ने काटा इन 7 केंद्रीय मंत्रियों का टिकट, सिर्फ 4 पुराने चेहरों को दिया मौका, जानें क्यों?
- Advertisement -