Friday, January 2, 2026

आयो सावन झूम के लायो रक्षाबंधन को त्यौंहार -रोशन लाल अग्रवाल

न्यूज़ चांपा । भाई-बहन के विश्वास की यह डोर,यमदूत का रास्ता भी नहीं सकती मोड़ !!
भाई-बहन के अटूट स्नेह एवं पवित्र बंधन के महा पर्व हैं । श्रावण मास के इस पवित्र बंधन बेला पर एक नन्हें से भाई को बहन को प्यारा सा उपहार मिला ही नहीं बल्कि प्यार भी मिला स्थानीय डागा कॉलोनी, बरपाली चौक चांपा निवासी वयोवृद्ध रोशन लाल-श्रीमति कमला देवी अग्रवाल के पोता-पोती सुश्री अंशिका अपने प्यारे भाई की कलाई पर पवित्र डोर रक्षा सूत्र बांधकर इस पर्व को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया । अंशिका अग्रवाल बहन मेंहदी लगी हाथों और बड़े ही स्नेह से राखी पहनाती और (मारवाड़ी गीत )गुनगुनाते हुए कह डाली कि “आयो सावन झूम के लायो रक्षाबंधन पर्व भाई बहन को त्यौंहार”। रक्षाबंधन की आपके परिवार को हार्दिक बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाए !

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -