Thursday, October 23, 2025

रामपुर कंपोजिट शराब भट्टी में मिलावट करने के कर्मचारी लिए मजबूर नहीं करने पर किया काम से बाहर

होली त्यौहार के मध्य नजर रखते हुए शराब प्रेमियों में काफी उत्साह रहता है इसी का फायदा उठाने के लिए प्लेसमेंट एजेंसी कोरबा जिला के शराब उपसंचालक आप सेल्समैन. सेल्स मैनेजर के द्वारा लगाया जा रहा है सेल्समैन ने बताया कि होली से पहले रामपुर शराब भट्टी में ओवर रेट और शराब मिलावट करने के लिए कहा गया था मगर हम लोगों के द्वारा मिलावट नहीं किया गया नहीं ओवर रेट में बेचा गया शराब को
जिला आबकारी के अधिकारी और प्लेसमेंट के अधिकारियों के द्वारा 6 लोगों को ऊपर 17 लाख 29 हजार रुपए गबन का आरोप लगाते हुए कम से बाहर  निकाल दिए और बोला गया कि इस रुपए की भरपाई करो नहीं करने पर तुम्हें गांजा रखने के आरोप में फसा देंगे
1.सोचने वाली बात यह है की मार्च के लास्ट में ऑडिट होता लेकिन रामपुर शराब भट्टी में 15 मार्च को ही आडिट हो जाता है और छः कर्मचारी पर गबन का आरोप लगता है
2.अगर हम छः कर्मचारी के ऊपर गबन का आरोप है ती पुनः एक कर्मचारी को फिर काम पर क्यों रखा जाता है l

3.कर्मचारिओं ने यह भी आरोप लगाए है की जो ब्यक्ति को ब्लैक लिस्ट किया गया है l राजु गुप्ता के द्वारा वसूली और अवैध शराब बेचने का दबाव देता है

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -