Sunday, December 22, 2024

Chhattisgarh : शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

- Advertisement -

बालोद : नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह मामला डौंडी थाना क्षेत्र का है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

प्रार्थिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 15 फरवरी 2023 को कुम्हली गांव शादी में गई थी तो अक्षय चंदेल से परिचय हुआ, जिसने अपना मोबाइल नम्बर देकर बात करने लगा. 21 फरवरी 2023 को चिखली मंडई में अक्षय ने बुलाया और अपनी बड़ी मां के घर में ले गया. घर में कोई नहीं था. अक्षय चंदेल ने शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया. इसके बाद अप्रैल 2023 में पीड़िता को किल्लेवाड़ी मंदिर ले गया था, वहां भी डेम की ओर पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाया. आखिरी बार आरोपी ने पीड़िता के घर मिलने आया था और पीड़िता के साथ गलत काम किया. इसके बाद पीड़िता चार माह की गर्भवती हो गई थी.

पीड़िता ने पूरी बात अपनी मां को बताई और अपनी मां के साथ थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई. प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने ओरोपी अक्षय चंदेल पिता शत्रुहन चंदेल निवासी कुम्हली, थाना गोटाटोला को हिरासत में लेकर पूछताछ की. युवक ने अपना जुर्म स्वीकर किया. इसके बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -