Friday, January 30, 2026

RCB ने किया बेंगलुरु हादसे में मुआवजे का ऐलान, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 10 लाख रुपए

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से मात देने के साथ पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने में सफलता हासिल की। आरसीबी की इस जीत के बाद उनके फैंस जहां काफी खुश थे तो वहीं बेंगलुरु में टीम के स्वागत को लेकर विक्ट्री परेड का भी आयोजन किया गया था। 4 जून को जब आरसीबी की टीम बेंगलुरु पहुंची तो उसके बाद विधानसौधा से लेकर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम तक विक्ट्री परेड होनी थी, जिसमें उम्मीद काफी अधिक संख्या में लोगों के पहुंचने से वहां पर भगदड़ मच गई। ऐसे में कुल 11 लोगों को जहां अपनी जान गंवानी पड़ी तो वहीं कई गंभीर रूप से घायल भी हो गए। इस हादसे के बाद अब आरसीबी फ्रेंचाइजी ने मृतकों के परिवार के लिए मुआवजे का ऐलान किया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -