Monday, July 7, 2025

पुलिस जवानों को शारीरिक/मानसिक रूप से फिट रखने एवं क्षमताओं और कौशल को बढ़ाने के लिए पुलिस लाइन जांजगीर में कराया जा रहा है रिफ्रेशर कोर्स का प्रशिक्षण

पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशन में प्रत्येक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को विभागीय दायित्वों के कुशल निर्वहन एवं वर्तमान सामाजिक, आर्थिक एवं तकनीकी परिदृश्यों के अनुरूप उनके ज्ञान एवं कौशल के संवर्द्धन तथा उन्हें अपने कर्तव्यों के पालन हेतु शारीरिक एवं मानसिक तौर पर फिट बनाने के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुये रिफ्रेशर कोर्स आयोजन कराये जाने निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में पुलिस जवानों का क्षमताओं और कौशल को बढ़ाने के लिए रक्षित निरीक्षक प्रदीप कुमार जोशी के नेतृत्व में पुलिस लाइन जांजगीर में दिनांक 10.06.2025 से 15 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन किया जा रहा है। इस कोर्स में प्रथम बैच में जिले के अलग अलग थाना/चौकियों से 30 आरक्षकों को शामिल किया गया है। रिफ्रेशर कोर्स के दौरान पुलिस कर्मियों के शारीरिक और मानसिक फिटनेस पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

कोर्स की विशेषताएं:

– चार पीरियड में विभाजित: प्रतिदिन प्रथम पीरियड सुबह 06:30 बजे से 8:00 बजे तक योगाभ्यास और शारीरिक प्रशिक्षण के लिए समर्पित है।
– मानसिक और शारीरिक फिटनेस: कोर्स का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट बनाना है, ताकि वे अपने कर्तव्यों का पालन कुशलतापूर्वक कर सकें।
– विभागीय दायित्वों का निर्वहन: कोर्स के माध्यम से पुलिसकर्मियों को विभागीय दायित्वों के कुशल निर्वहन के लिए तैयार किया जा रहा है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -