थाना बिर्रा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करही महानदी रेत घाट क्षेत्र में हो रहे अवैध रेत उत्खनन, भण्डारण एवं परिवहन की गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक, जांजगीर -चांपा द्वारा जिला कलेक्टर, शक्ति को विस्तृत प्रतिवेदन प्रेषित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम करही महानदी रेत घाट राजस्व जिला सक्ती के अंतर्गत आता है, जबकि संबंधित ग्राम करही थाना बिर्रा, जिला जांजगीर -चांपा के क्षेत्राधिकार में स्थित है। महानदी का यह घाट दो अलग-अलग जिलों की सीमा में होने के कारण अवैध रेत उत्खनन, भण्डारण एवं परिवहन की घटनाएँ सामने आ रही हैं।
अवैध रेत उत्खनन की रोकथाम एवं दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संयुक्त टीम के गठन हेतु यह विस्तृत प्रतिवेदन जिला कलेक्टर शक्ति को भेजा गया है, ताकि समन्वित एवं प्रभावी कार्यवाही की जा सके।



