Sunday, July 6, 2025

महतारी वंदन योजना के कड़े नियम को शिथिल करना छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार की दूरदर्शी दृष्टि – उपाध्यक्ष राजेश सोनी

कोसावाड़ी मंडल उपाध्यक्ष राजेश सोनी ने महतारी वंदन योजना को छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार की सर्वाधिक लोकप्रिय एवं असर कारक योजना बताया है। इस योजना के तहत पंजीकृत विवाहित महिलाओं को 8 मार्च से प्रतिमाह 1000 रुपए महीना उनके खाते में जमा किया जाएगा।यह महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई छत्तीसगढ़ सरकार की विशेष योजना है। यह अच्छी बात है कि -“महतारी वंदन योजना के कुछ कड़े नियम को शिथिल कर दिया गया है ।पहले इस योजना के तहत विवाह प्रमाण पत्र की अनिवार्यता रखी गई थी, जिसे महिलाओं को काफी असुविधा हो रही थी। उसे सरकार ने अब दूर कर दिया है ।

महतारी वंदन योजना को शत- प्रतिशत विवाहित महिलाओं तक सहज रूप से पहुंचाने के लिए महिला हितग्राहियों के मोबाईल नंबर में भी छूट दी गई है। महिला हितग्राही राशन कार्ड की छाया प्रति आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत कर सकती हैं। महतारी वंदन योजना के सरलीकरण को दूरदर्शिता बताते हुए उपाध्यक्ष राजेश सोनी ने कहा कि- यह अच्छी बात है कि महिलाओं के विवाहित होने के संबंध में यदि कोई भी दस्तावेज उपलब्ध न हो तो उनके स्व घोषणा शपथ पत्र भी मान्य किया जा रहा है। इस संबंध में समस्त कलेक्टर एवं संबंधित विभागों को शासन के द्वारा दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं ।इससे पात्र महिलाओं को शासन द्वारा तय निर्धारित मासिक राशि एक हजार संबंधित महिला हितग्राहियों के खाते में जमा करने में आसानी होगी। श्री सोनी ने कहा कि इस महती योजना का क्रियान्वयन समय सीमा पर हो इसके लिए नगरीय निकाय क्षेत्रों में, ग्राम पंचायतों में लाभ दिलाने के लिए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार एवं सहायता पंजीयन कैंप लगाया जाना चाहिए ,जिससे समय सीमा पर ‘महतारी वंदन योजना ‘का लाभ सभी पात्र विवाहित महिला को मिल सके।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -