Sunday, July 6, 2025

दिसंबर में रिटेल महंगाई बढ़कर 5.69% हुई:इसका कारण खाने-पीने के सामान की ऊंची कीमतें, नवंबर में 5.55% रही थी

भारत की रिटेल महंगाई दिसंबर में बढ़कर 5.69% पर पहुंच गई है। यह महंगाई का 4 महीने का उच्चतम स्तर है। सिंतबर में महंगाई 5.02% रही थी। वहीं नवंबर में यह 5.55% और अक्टूबर में 4.87% रही थी। खाने-पीने के सामान की कीमतें बढ़ने से महंगाई बढ़ी है।

नवंबर की तरह दिसंबर में भी सब्जियों की महंगाई में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है। नवंबर में सब्जियों की महंगाई 17.7% से बढ़कर 27.64% हो गई। दूसरी ओर, ईंधन और बिजली की महंगाई सिमटकर -0.99% हो गई है जो नवंबर में -0.77% थी।

  • खाद्य महंगाई दर 8.70% से बढ़कर 9.53% हो गई
  • ग्रामीण महंगाई दर 5.85% से बढ़कर 5.93% हो गई
  • शहरी महंगाई दर 5.26% से बढ़कर 5.46% हो गई

रिटेल महंगाई 4% पर रखने का टारगेट
RBI की महंगाई को लेकर रेंज 2%-6% है। आदर्श स्थिति में RBI चाहेगा कि रिटेल महंगाई 4% पर रहे। पिछले महीने हुई मॉनेटरी पॉलिसी की मीटिंग में RBI ने FY24 के लिए रिटेल महंगाई के अनुमान को 5.40% पर बरकरार रखा था।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -