Wednesday, September 17, 2025

रिटायर्ड ASP का बेटा मोबाइल टावर पर चढ़ा, VIDEO:भिलाई पुलिस ने डांटा तो बोला-हेलो मिस्टर, माइंड योर लैंग्वेज; ऊपर शराब पीने चढ़ा था

लक्की टंडन सेक्टर 8 में BSNL के मोबाइल टावर पर चढ़ गया।छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसे नीचे उतारा। इसके बाद डांटा तो वह पुलिसकर्मियों से इंग्लिश में बात करने लगा। उनसे बोला- ‘हेलो मिस्टर, माइंड योर लैंग्वेज… आईएम सन ऑफ रिटायर्ड एडिशनल एसपी कविलाश टंडन। आई वॉज लॉ स्टूडेंट ऑफ हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी’।

इतना सुनने के बाद पुलिसकर्मी उसे थाने ले आए। वहां बोला कि वह ओशो की तरह बनना चाहता है। वह पहले भी कई बार टावर पर चढ़ चुका है। वहां शराब पीने चढ़ा था, ठंडी हवा मिलती है। हालांकि बाद में काउंसिलिंग कर उसे छोड़ दिया। मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है।

भिलाई नगर पुलिस स्टेशन
भिलाई नगर पुलिस स्टेशन

पुलिस को कानून का पाठ पढ़ाने लगा युवक

जानकारी के मुताबिक, भिलाई नगर पुलिस को रविवार रात सूचना मिली थी कि, सेक्टर 8 में BSNL के मोबाइल टावर पर कोई चढ़ा हुआ है। पुलिस पहुंची तो वहां पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी। पुलिस ने SDRF को बुलाया, हालांकि उनके पहुंचने से पहली युवक टावर से नीचे उतर आया।

नीचे उतरने पर पुलिसकर्मियों ने उसे डांटा तो युवक इंग्लिश में बात करने लगा और पुलिस को कानून का पाठ पढ़ाने लगा। युवक ने अपनी पहचान लक्की टंडन पिता कविलाश टंडन निवासी सेक्टर 8 के रूप में बताई। कविलाश टंडन दुर्ग पुलिस में एडिशनल एसपी के पद पर रहे हैं और रिटायर हो चुके हैं।

हिदायतुल्ला युनिवर्सिटी से की है लॉ की पढ़ाई

लक्की काफी पढ़ा लिखा है। उसने पुलिस को बताया वे वेल एजुकेटेड और हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से वकालत की पढ़ाई करके लौटा है। शराब पीने का आदी है। अभी काम की तलाश में है। लक्की ने कहा कि, वह ओशो की तरह बनना चाहता है। इसीलिए उनकी तरह बड़े बाल और बड़ी दाढ़ी रखी हुई है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -