Friday, January 17, 2025

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने ‘ट्रैक सिटी’ मासिक अखबार का किया विमोचन

- Advertisement -

कोरबा.I छत्तीसगढ़ प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री व कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल ने आज राजीव गांधी ऑडिटोरियम में राजीव युवा मितान क्लब के प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व मासिक पत्रिका ‘ट्रैक सिटी’ के पहले अंक का विमोचन किया। उन्होंने ट्रैक सिटी की टीम को बधाई देते हुए इसकी सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। श्री अग्रवाल ने उम्मीद जताई कि इस नई अखबार के माध्यम से प्रदेश के लोगों को सम-सामयिक घटनाओं के साथ ही यहां के राज-काज की जानकारी भी मिलेगी।

‘ट्रैक सिटी’ के स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक व संपादक जितेन्द्र सिंह राजपूत ने अखबार के विमोचन के अवसर पर कहा कि राज्य की प्रमुख ख़बरों के सटीक विश्लेषण, बुद्धिजीवियों के विचार, राजनीति, शासन, प्रशासन के साथ ही यहां की योजनाओं व जनहित के मुद्दों से जुड़े समाचार इसमें प्रमुखता से प्रकाशित किए जाएंगे।

 

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -