Thursday, July 24, 2025

अपराध का बढ़ता ग्राफ: प्रेम-प्रसंग में बलरामपुर में महिला ने पति के साथ मिलकर प्रेमी को उतारा मौत के घाट

बलरामपुर – छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। आए दिन प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लूट, चोरी, हत्या, चाकूबाजी और दुष्कर्म जैसी कई बड़ी वारदातें सामने आती रहती है। कई बार महिला प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर देती है, तो कई बार पति अपनी पत्नी की हत्या कर रहा हैं। इसी कड़ी में बलरामपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पति के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या कर दी।

मिली जानकरी के अनुसार, यह पूरा मामला करोंधा थाना इलाके के ग्राम महुआटोली के लिड़ीपोखरा का है। यहां एक महिला ने अपने पति के साथ मिलकर अपने प्रेमी पर चाक़ू से कई बार वार किया। इस घटना में महिला के प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई।

इस वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इतना ही नहीं पुलिस ने आरोपी महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -