कोरबा: सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, और इसी के साथ ही मृतकों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। सड़कों के विकास के साथ ही रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोगों को सड़को पर हो रहे हादसों के संबंध में जानकारी देने व उनसे बचने की उपाय बताने के मकसद से सड़क सुरक्षा माह मनाया जाता है । इसी कड़ी में कोरबा में 35 वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा। एक माह तक चलने वाले इस कार्यक्रम की औपचारिक शुरुवात की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला, नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममलाई , दर्री सब डिवीजन सीएसपी रॉबिंसन गुड़िया उपस्थित थे ।वक्ताओं ने इस दौरान सड़क हादसों के कारण और उनसे बचने के उपायों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की।