Saturday, September 6, 2025

दीपका एसईसीएल कॉलोनी में हंगामा : बंद क्वार्टर में दो युवतियों के साथ पकड़े गए कर्मचारी, वीडियो वायरल

कोरबा। एसईसीएल दीपका क्षेत्र के शक्ति नगर कॉलोनी में शनिवार देर रात बड़ा हंगामा मच गया। जानकारी के मुताबिक, दो एसईसीएल कर्मी कथित तौर पर दो युवतियों के साथ एक बंद क्वार्टर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। इसी बीच सुरक्षा टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को रंगे हाथों पकड़ लिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस ने दरवाजा खटखटाते ही युवकों को बाहर बुलाया। कमरे से एक दोपहिया वाहन मिला, जबकि अंदर से दो युवतियां भी बाहर आईं। इनमें से एक ने युवक को अपना बॉयफ्रेंड बताया, वहीं दूसरी युवती ने पुलिस को बताया कि वह “भैया के बुलाने पर” वहां पहुंची थी।

घटना के दौरान महिला कांस्टेबल ने युवकों और युवतियों से सख्ती से पूछताछ की और हाथ में लकड़ी लेकर उन्हें अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -