Tuesday, July 8, 2025

रूपेतिनबाई व अशोक कुमार को 19 सितंबर को तहसीलदार न्यायालय बैहर में उपस्थित होने किया गया सूचित

कोरबा 15 सितंबर 2023/मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के बैहर तहसील कार्यालय द्वारा कोरबा नगर के एसईसीएल स्थित वार्ड क्रमांक 27 जयप्रकाश कॉलोनी के मकान क्रमांक 193 के रहने वाले रूपेतिन बाई मर्सकोले व अशोक कुमार सिंह को 19 सितंबर 2023 को तहसीलदार न्यायालय में पेश होने हेतु सूचना जारी किया गया है। उन्हें उक्त न्यायालय में ग्राम मोहगांव स्थित भूमि के बंटवारे प्रकरण की सुनवाई हेतु उपस्थित होने के लिए सूचित किया गया है। उक्त तिथि को सुनवाई में अनुपस्थित रहने पर एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -