जांजगीर-चांपा। जिले के सबरिया समाज की टीम आज दिनांक 09.10.25 को जिला रायगढ़ के लैलूंगा क्षेत्र के ग्राम कोड़केल में आयोजित होने वाले गेंदा महोत्सव में शामिल होने के लिए रवाना हो गई। इस अवसर पर KVK के डॉ. महंत, पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडेय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) उदयन बेहार ने उत्साहपूर्वक टीम को विदा किया।
गेंदा महोत्सव में सबरिया समाज के लोग गेंदा की खेती और उससे जुड़ी तकनीकों की जानकारी साझा करेंगे। इसके अलावा अन्य किसान समूह जो KVK से जुड़े हुए हैं, वे भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। जिला प्रशासन की योजना है कि अगले साल से जांजगीर-चांपा में गेंदा की खेती शुरू की जाएगी और गेंदा महोत्सव का आयोजन नियमित रूप से किया जाएगा।
CSP जांजगीर सुश्री योगिताबाली खापर्डे भी कार्यक्रम में शामिल होंगी। वर्तमान में वे CM ड्यूटी के तहत रायगढ़ में हैं, लेकिन ड्यूटी समाप्त होने के बाद गेंदा महोत्सव में सबरिया समाज के साथ उपस्थित रहेंगी।
यह महोत्सव किसानों और स्थानीय समाज के लिए कृषि ज्ञान और गेंदा की खेती के प्रचार-प्रसार का महत्वपूर्ण अवसर माना जा रहा है।