Saturday, October 25, 2025

सागर के लाल का दुबई में धमाल 6 मिनट में सॉल्व कर दिए मैथ के 200 प्रश्न, 18 देश सन्न_

सागर: किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले सागर के एक होनहार लड़के ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कमाल कर दिया है. दसवीं के छात्र नितिन पटेल ने दुबई में आयोजित मैथेलो जीनियस क्वेस्ट में चीन, जापान, अमेरिका समेत 18 देशों के प्रतिभागियों को पछाड़कर प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया है. नितिन ने 6 मिनट में मैथ के 200 सवालों को हल करके ये कारनामा किया है. इस कंपटीशन में भारत के 20 बच्चों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से मध्य प्रदेश के 2 प्रतिभागी थे. नितिन की इस सफलता से पूरा परिवार उत्साहित है. उनको अपने इस होनहार बच्चे पर बहुत नाज है.

कैसे हासिल किया ये मुकाम

सागर के निजी स्कूल में पढ़ने वाले नितिन के पिता यशवंत पटेल एक किसान है. दिसम्बर 2024 में नितिन ने दिल्ली में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता जीतकर दुबई का टिकट पक्का किया था. हालांकि, दुबई जाने के लिए खर्च खुद उठाना था. नितिन को दुबई भेजने के लिए उनके दादा केसरी नंदन पटेल आगे आए और उन्होंने अपने पोते की खुशी के लिए पैसों का बंदोबस्त किया. नितिन भी अपने दादा की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए न सिर्फ दुबई में पहला स्थान हासिल किया बल्कि देश-प्रदेश सहित पूरे परिवार का नाम रोशन किया. प्रतियोगिता में करीब 800 बच्चों ने भाग लिया था.

वैदिक गणित और एबेकस पर आधारित इस प्रतियोगिता में सिर्फ 5 से 16 साल तक के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं. उनको उम्र के अनुसार अलग-अलग कैटेगरी में रखा जाता है. दसवीं कक्षा के छात्र नितिन को 10 कैटेगरी में से जो कि सबसे कठिन है उसमें रखा गया था. इसमें 6 मिनट के अंदर गणित के 200 सवाल हल करने थे. इस तरह के प्रश्नों को हल करने के लिए नितिन ने एक अकादमी को जॉइन किया था और दुबई में होने वाले कंपटीशन के लिए 3 महीने से तैयारी कर रहा था.

आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहता है नितिन

नितिन पटेल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने दादा, पिता और चाचा को दिया, जिन्होंने उसे हमेशा पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया. नितिन पटेल ने बताया कि “वो भविष्य में इंजीनियरिंग करके पायलट बनना चाहता है. फिलहाल दसवीं की तैयारी में लगा हूं. आगे मैथ्स लेकर अपना पायलट बनने का सपना साकार करना चाहता हूं.” नितिन के दादा केसरी नंदन भी अपने होनहार पोते की हर इच्छा पूरी करना चाहते हैं.
राजा
जय जिनेन्द्र

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -