Monday, July 7, 2025

 सहकार भारती स्थापना दिवस पर किया गया सहकार ध्वजारोहण

सहकार भारती स्थापना दिवस के कार्यक्रम में माननीय श्री ब्रजेन्द्र धर शर्मा प्रदेश मिडिया प्रमुख सहकार भारती छत्तीसगढ के व्दारा मां भारती की पूजन कर श्रध्देय स्वर्गीय श्री लक्ष्मणराव इनामदार जी को नमन कर ध्वजरोहण किया।
कार्यक्रम में श्रीमती सरिता कौशिक जिला संयोजिका SHG प्रकोष्ठ कोरबा की के व्दारा सभी जोन संयोजिकाओं के साथ पूजन किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती उषा मन्नेवार जोन संयोजिका बालकों जोन SHG प्रकोष्ठ की उपस्थिति रही। श्रीमती गीता बरेठ, संतोषी साहू,भानमती पौडवाल, अन्य सभी ने सहकार भारती ज़िंदाबाद का नारा बुलंद किया।

सभी कार्यकर्ता बन्धु भगिनीयों को सहकार भारती स्थापना दिवस की बधाईयां एवं शुभकामनाएं दिया।💐🙏🏻

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -