रायपुर : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती 23 घोटाले में सीबीआई ने गिरफ्तारियां बढ़ाते हुए आज तीन और चयनित अभ्यर्थियों को विशेष अवकाशकालीन कोर्ट में पेश कर एक द्न की रिमांड पर लिया है। इन्हे आज दोबारा पेश कर सीबीआई पांच दिन की रिमांड पर लेगी। सूत्रों के मुताबिक साहिल सोनवानी दार्जिलिंग में फरारी काट रहा था । वहीं शशांक और भूमिका गोयल नई दिल्ली से पकड़ा है।
इस तरह से अब तक कुल आठ पकड़े जा चुके हैं। इनमें साहिल पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के भतीजे साहिल के साथ शशांक गोयल और भूमिका कटियार को गिरफ्तार कर विशेष कोर्ट में पेश किया। ये दोनों उद्योग पति श्रवण गोयल के बेटे और बहू है। भूमिका कांग्रेस नेता सुधीर कटियार की पुत्री है। शशांक पूर्व की परीक्षा में चयन के बाद इस समय एसएलआर के पद पर कार्यरत भी है ।