सक्ती: पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) ने 2024 के लंबित अपराध और सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा के लिए जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों की बैठक ली। सड़क दुर्घटनाओं में 134 मौतों पर चिंता जताते हुए ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर नेशनल और स्टेट हाईवे को हेलमेट जोन घोषित किया गया।
सड़क सुरक्षा के लिए नाकाबंदी, ओवरस्पीडिंग, बिना हेलमेट, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। स्कूल वाहनों में ओवरलोडिंग पर भी कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया।
लापता बच्चों की खोज के लिए ऑपरेशन मुस्कान के तहत टीमें गठित की गईं। थाना परिसर की सफाई और रिकॉर्ड अपडेट रखने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस और समस्त थाना/चौकी प्रभारी मौजूद रहे।