Tuesday, October 28, 2025

पौष पूर्णिमा को सराफ परिवार ने शाकंभरी देवी जयंती मनाई । भोग-भंडारा महाप्रसाद ग्रहण करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए

न्यूज़ चांपा । छत्तीसगढ़ के अन्न दान का महान् पर्व छेरछरा, मां शाकंभरी देवी प्रकाट्य दिवस एवं दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर डोगा घाट मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई । माता शाकंभरी देवी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई । श्रीमति शैली-नारायण प्रसाद सराफ ने बताया कि मां शाकंभरी हमारी ईष्ट देवी हैं , श्रद्धालु भक्तों की कृपा के लिए प्रार्थना की । शाकंभरी देवी को शक्ति की देवी मानी जाती हैं और उनकी पूजा-आराधना करने से भक्तों को शक्ति, साहस और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती हैं। इस एक-दिवसीय आयोजन में छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, छः स्वर्णकार समाज के केंद्राध्यक्ष जयदेव सोनी, डॉ शांति कुमार सोनी, साहित्यकार शशिभूषण सोनी, डॉ रविंद्र कुमार द्विवेदी , हेमंत सराफ, डॉ राधेश्याम सोनी शिशु रोग विशेषज्ञ बचपन हांस्पीटल, शासकीय बिसाहू दास महंत चिकित्सालय चांपा के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ बृजमोहन जागृति, श्रीमति दीप्ति-मधुसूदन सोनी, दंत चिकित्सक डॉ धनेश्वरी जागृति बहनजी, पत्रकार शैलेश शर्मा, मंगतूराम शर्मा,नारायण दास महंत , जगदीश प्रसाद सराफ, संतोष सराफ,सराफा व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष सत्यनारायण सोनी, डॉ नृसिंह कंसारी, संतोष सोनी, नारायण प्रसाद सोनार , श्रीमति सविता-अनिल सोनी, गीता-राजेश सोनी, वार्ड पार्षद संतोष जब्बल पूर्व पार्षद श्रीमति शशिप्रभा सोनी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए । पौष पूर्णिमा जयंती पर डॉ रविंद्र द्विवेदी ने मंत्रोच्चारण से धार्मिक आयोजन की शुरुआत की । जिनमें मुख्यतः सामूहिक पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन, अन्न दान के बाद सवामनी भोग भंडारा प्रसाद में सैकड़ों लोग शामिल हुए । शशिभूषण सोनी ने बताया कि हर वर्ष शाकंभरी जयंती मनाई जाती हैं इस वर्ष परंपरा से हटकर साधु-संतों एवं महान तपस्वी तपसी महराज की पुण्य भूमि में, जिसे अंचल के लोग तपसी आश्रम डोगा घाट के नाम से जानते हैं वहां शाकंभरी जयंती मनाई गई । जयंती पर्व भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर हैं, जिसमें वे माता शाकंभरी की कृपा और आशीर्वाद के लिए प्रार्थना कर सकते हैं । यह आयोजन नारायण प्रसाद सराफ द्वारा दिया गया जो कि नीम चौक सोनार पारा, चांपा में निवास करते हैं ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -