भारतीय जनता पार्टी के रीति नीति व मोदी जी के सेवा और सुशासन से प्रभावित होकर आज दिनांक 20/04/24 को कोरबा लोकसभा क्षेत्र के मरवाही विधानसभा के अड़भार में आयोजित जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) भाजपा प्रवेश कार्यक्रम में कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सूश्रीं सरोज पांडेय जी व प्रणव मरपच्ची जी मरवाही विधायक ने ससम्मान सभी भाई बहनों को भाजपा परिवार में प्रवेश कराया
इस कार्यक्रम में पहलवान सिंह मरावी(पूर्व विधायक जोगीं कांग्रेस),राम शंकर राय(जि.अध्यक्ष जोगी कांग्रेस),अशोक नगाहित(जि.अध्यक्ष जोगीं कांग्रेस),संतोष साहू(शहर अध्यक्ष जोगी कांग्रेस),पुष्पेश्वरी तंवर(जि.पंचायत सदस्य),वीरेंद्र सिंह,अशोक नारायण,शांति देवी,पुष्पा डांडिया,गणेश जायसवाल,निर्माण जायसवाल,ओमप्रकाश जायसवाल, एवं बड़ी संख्या में जनपद सदस्य,सरपंच व कार्यकर्ताओं ने भाजपा में प्रवेश किया
#अबकी_बार_400_पार
#मैं_हूँ_मोदी_का_परिवार
सरोज पांडेय जी व प्रणव मरपच्ची जी मरवाही विधायक ने ससम्मान सभी भाई बहनों को भाजपा परिवार में प्रवेश कराया
- Advertisement -
- Advertisement -