सात्विक और चिराग को 2022 के वर्ल्ड चैंपियन और दो बार के ओलंपिक कांस्य पदक विजेता आरोन और सोह से 13-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। दोनों जोड़ियों के बीच यह 14वीं भिड़ंत थी जिसमें मलेशियाई जोड़ी का दबदबा रहा है। गौरतलब है कि आरोन और सोह ने तोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में भी भारतीय जोड़ी को हराया था।
खराब शॉट के चलते मिली हार
चिराग ने कहा कि हमारे पास मौके थे, खासकर दूसरे गेम में। उन्हें लगता है कि वह सही नहीं खेल रहे थे। उन्होंने ऐसे स्ट्रोक खेले थे जो नहीं खेलने चाहिए थे। उन्हें लगता है कि इसी वजह से हम मैच हार गए। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा टूर्नामेंट था, लेकिन दुख की बात है कि उन्हें इस तरह हार का सामना करना पड़ा। उन्हें थोड़ा और रणनीति से खेलना चाहिए था। योजना तो बनाई थी, लेकिन उसे ठीक से लागू नहीं कर पाए।
चिराग ने कहा कि इसमें कुछ समय लगेगा। उन्हें लगता है कि हम अब भी अपना शत-प्रतिशत प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। हमें ऐसे मैच जीतने होंगे। भारतीय जोड़ी ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में एक अन्य मलेशियाई जोड़ी ओंग यू सिन और टियो ई यी पर कड़े मुकाबले में जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी। भारतीय जोड़ी के लिए यह सत्र लगातार अच्छे प्रदर्शन का रहा है जो इस साल की शुरुआत में इंडिया ओपन, सिंगापुर ओपन और मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में भी पहुंची थी।