Wednesday, July 23, 2025

सावन सोमवार की रात नहर रोड कनबेरी में हथियार लहराकर मचाया उत्पात, उरगा पुलिस ने दो युवकों सहित चार किशोरों को किया गिरफ्तार

कोरबा, 22 जुलाई 2025। सावन सोमवार की रात श्रद्धालुओं की आस्था पर उस समय भय का साया मंडराने लगा जब नहर रोड कनबेरी बाजार क्षेत्र में कुछ युवकों ने सार्वजनिक स्थान पर पिस्टल और फरसा नुमा धारदार हथियार लहराते हुए उपद्रव शुरू कर दिया। घटना से श्रद्धालुओं और आम नागरिकों में दहशत का माहौल बन गया। शिकायत मिलने पर उरगा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों सहित चार किशोरों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खैरभवना निवासी मेघनाथ यादव ने थाना उरगा में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि 21 जुलाई की रात लगभग 2:30 बजे वह कनकेश्वर धाम शिव मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान कनबेरी बाजार के पास कुछ श्रद्धालु डीजे की धुन पर नृत्य कर रहे थे। उसी समय विक्रम शर्मा नामक युवक अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और पिस्टल लहराने लगा। वहीं, उसके साथ मौजूद एक किशोर फरसा नुमा हथियार लहराते हुए अश्लील गाली-गलौच करते हुए भीड़ में आतंक फैलाने लगा।

घटना की सूचना मिलते ही उरगा थाना प्रभारी राजेश तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी राहुल यादव (21 वर्ष), निवासी खपरा भट्टा वार्ड क्रमांक 21, तथा विक्रम शर्मा (19 वर्ष), निवासी चिमनीभट्टा टीपी नगर को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के साथ उपद्रव में शामिल चार विधि से संघर्षरत बालकों को भी पकड़ा गया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -