पुरेनाखार प्राइमरी स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया । इस मौके पर नव प्रवेश बच्चों को गणवेश, पुस्तकों का वितरण किया गया। तिलक लगाकर बच्चों का स्वागत किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से हाई स्कूल संकुल प्रभारी श्री आनंद राम कँवर हाई स्कूल की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती प्रतिभा कौशिक मुख्य अतिथि श्री गोविंद सिंह कँवर ,जनपद उपाध्यक्ष कटघोरा अध्यक्षता श्री बैसाखू राम यादव विशिष्ठ अतिथि श्रीमती अमिता सिंह कँवर सरपंच नवागांवकला ,श्रीमती ज्ञानेश्वरी सिंह तंवर सरपंच लोतलोता श्री लखन सिंह कँवर उपस्थित थे
- Advertisement -
- Advertisement -